राज्य में अविलंब पेसा नियमावली लागू करने की मांग की
Jamshedpur News :
आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार तथा परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ से रांची जाकर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मांग पत्र सौंपकर राज्य में अविलंब पेसा नियमावली लागू करने की मांग की. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि संताल, मुंडा, हो, उरांव, खड़िया, बैगा एवं अन्य जनजातियों के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण व सशक्तिकरण के उद्देश्य से अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप सक्रिय करने के लिए पेसा नियमावली राज्य सरकार द्वारा अविलंब अधिसूचित किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में विजय कुजूर, कृष्णा हांसदा, पंचानन सोरेन, बुद्धेश्वर किस्कू, महादेव मुंडा, जयसिंह सोय आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

