न्यायालयों में लंबित वादों का तथ्य विवरण ससमय उपलब्ध कराएं
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को विधि से संबंधित समीक्षा बैठक में क्रिमिनल केस, पॉस्को, एससी-एसटी, सिविल केस एवं अवमानना वादों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी ससमय उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि जिन मामलों में लोअर कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जा चुका है या अपील की आवश्यकता है, उनमें अपील में जाने का निर्णय लिया जाये. बैठक के दौरान जिले में कुल 159 लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और इनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से लंबित वादों का शीघ्र निपटारा किया जाये. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जीपी, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विधि शाखा के प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

