चोरी मामले में कोर्ट ने सुनायी सजा, टाइम बांड बेल को लेकर बात करने के दौरान भागा
बर्मामाइंस थाना में केस दर्ज, चाईबासा का रहने वाला है आरोपी
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस स्थित रेलवे कोर्ट में चोरी के एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद आरोपी अमन निषाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसके खिलाफ बर्मामाइंस थाना में केस दर्ज किया गया है. वह चाईबासा का रहने वाला है और उसके खिलाफ रेल थाना में केस संख्या 94/24 के तहत चोरी का मामला दर्ज था. गुरुवार को रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट मंजूत साव की अदालत में उसकी सुनवाई हुई. कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई. आरोपी को सजा सुनाने के लिए घाघीडीह जेल से कोर्ट लाया गया था. सजा के बाद वह अपने वकील के साथ पेशकार के पास गया. वहां वह फैसले को चुनौती देने के लिए वकील से टाइम बांड बेल को लेकर बातचीत कर रहा था. इसी दौरान उसने मौका देखकर भागने की कोशिश की. कोर्ट परिसर के बाहर रेल पुलिस की टीम मौजूद थी, लेकिन आरोपी अचानक दौड़ पड़ा और भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के सतर्क होने तक वह काफी दूर निकल चुका था.घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी रेल थाना प्रभारी राम प्यारे राम के नेतृत्व में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. संभावित स्थानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उसकी गिरफ्तारी के लिए चाईबासा से लेकर जमशेदपुर तक कई इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

