विधायक सरयू राय के सुझाव पर उपायुक्त ने समिति गठित करने का दिया भरोसा
जिन टंकियों में मोटर पंप की समस्या है, वहां बायपास व्यवस्था से चाबी लगाकर होगी पेयजल आपूर्ति
Jamshedpur News :
मानगो क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान और पेयजल परियोजना के सुचारु रूप से संचालन के लिए समन्वय समिति गठित की जायेगी. यह निर्णय विधायक सरयू राय के सुझाव पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लिया है. समिति में मानगो नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ठेकेदार और जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल होंगे. यह समिति प्रतिदिन उन क्षेत्रों की समीक्षा करेगी, जहां पेयजल आपूर्ति बाधित है. गुरुवार को विधायक सरयू राय ने उपायुक्त, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त और पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से अलग-अलग बैठक कर पेयजल आपूर्ति की समस्या उठायी. कार्यपालक अभियंता ने सरयू राय को बताया कि विभाग का एक कनीय अभियंता अब प्रतिदिन परियोजना पर नजर रखेगा और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी टंकियों तक पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.दो दिनों में कई क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का दिया भरोसा
जिन टंकियों में मोटर पंप की समस्या है, वहां फिलहाल बायपास व्यवस्था के जरिये चाबी लगाकर पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इसका खर्च दो दिनों में आकलन कर मानगो नगर निगम द्वारा वहन किया जायेगा. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दो दिनों में कई क्षेत्रों में पानी पहुंचने लगेगा. विधायक राय ने बताया कि मानगो के कुछ इलाकों में 2017-18 से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही, फिर भी उपभोक्ताओं को बिल भेजे जा रहे हैं. कुछ स्थानों पर सर्विस पाइपलाइन मेन पाइपलाइन से जुड़ी ही नहीं है, जबकि कहीं उनके आकार में अंतर या स्तर में गड़बड़ी है. इन तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है