150 ग्राम ब्राउन शुगर, आठ मोबाइल समेत कई सामान बरामद
Jamshedpur News :
जुगसलाई में फायरिंग के मामले में फरार शातिर अपराधी मो. खुर्शिद उर्फ भाकुड़ की प्रेमिका समेत 13 युवकों को पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी नगमा खातुन, सरायकेला बालीगुमा निवासी अब्दुल हामिद, मो. जाकिर, सज्जाद खान, शेख अफरीदी उर्फ खदबद, आरिफ खान उर्फ पीतल, मो. जावेद, मो. अरबाद उर्फ रोहित, मो. अलताफ, मो. चांद, मो. अमीर गद्दी, अमृत गुड़िया और सावन दास शामिल है.गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ब्राउन शुगर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी. इस दौरान सूचना मिली कि सरायकेला के बालीगुमा निवासी अब्दुल हामिद, भाकुड़ और उसके साथियों निजाम, आफताब खान उर्फ टोनू और दिलसाद खान उर्फ राजा के साथ मिलकर जुगसलाई में ब्राउन शुगर तस्करी कर रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर जुगसलाई पार्वती घाट के पास छापेमारी की गयी, जहां ब्राउन शुगर की पैकेटिंग की जा रही थी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम और जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में नगमा खातुन समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.बरामद हुआ नशीला पदार्थ और उपकरण
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, आठ मोबाइल, डिजिटल माप-तौल मशीन, जिपर पॉलीथीन, स्टेपलर, 100 कटिंग रंगीन पेपर और दो चम्मच बरामद किये गये.आदित्यपुर और ओडिशा से होती थी सप्लाई
सिटी एसपी के अनुसार, तस्करी का सरगना अब्दुल हामिद था, जो आदित्यपुर और ओडिशा से ब्राउन शुगर लाकर भाकुड़ के गिरोह को सप्लाई करता था. इससे पहले भी पुलिस ने फायरिंग मामले में धातकीडीह निवासी निखत परवीन उर्फ पूजा, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, मो. अरमान उर्फ पतला और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-1 निवासी समीर कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. फिलहाल, पुलिस फरार अपराधी मो. खुर्शिद उर्फ भाकुड़, निजाम और मुर्शिद की तलाश में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है