जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच पांच मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मुकाबले के लिए अभी तक 12500 टिकट बेचे जा चुके हैं. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा रहा है. मुकाबले के लिए ओडिशा एफसी की टीम रविवार को ही शहर पहुंच गयी है. मंगलवार को ओडिशा एफसी की टीम टाटा फुटबॉल एकेडमी में शाम चार बजे से ट्रेनिंग करेगी. वहीं, जेएफसी की टीम सुबह दस बजे से कदमा स्थित फ्लैट लेट में अभ्यास करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

