29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश, अन्यथा कार्रवाई

उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने पांच-पांच जन वितरण प्रणाली दुकानों का किया औचक निरीक्षण

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण के लिए प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं. प्रत्येक शनिवार को सभी नोडल द्वारा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जा रहा है.

इसी क्रम में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने शनिवार को पांच-पांच जन वितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, राशन कार्डधारियों द्वारा खाद्यान्न का उठाव, स्टॉक में खाद्यान्न की स्थिति, आधार सीडिंग आदि की जांच की गयी. इसके अलावा पीडीएस दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली अन्य सामग्री के वितरण की अद्यतन स्थिति की जांच की गयी. पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया कि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हो. साथ ही सभी लाभुकों को बिना किसी कटौती के खाद्यान्न मिले. लापरवाह पीडीएस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

इस दौरान परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने घाटशिला, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा, एसओआर राहुल जी आनंद जी ने धालभूमगढ़, एलआरडीसी घाटशिला नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा, एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार ने पोटका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने जेएनएसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया, डीटीओ धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद, निदेशक एनइपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा समेत अन्य नोडल पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें