35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

isl jfc win against pujab : जेएफसी ने दर्ज की सीजन की दसवीं जीत

jamshedpur sports news football. इंडियन सुपर लीग के एक मैच में जेएफसी की टीम ने पंजाब एफसी को 2-1 से हराया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल की टीम ने नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये आइएसएल के एक मैच में पंजाब एफसी को 2-1 से मात दी. इस जीत के साथ ही जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी के खिलाफ लीग डबल पूरा कर दिया. रेड माइनर्स की जीत में सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने 41वें और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 48वें मिनट में गोल किए. सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी को पहला गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, अपने घर पर टीम की हार से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस निश्चित रूप से निराश होंगे. क्योंकि उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ने लगी हैं. पंजाब 16 मैचों में छह जीत, दो ड्रॉ और आठ हार से 20 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है. वहीं, रेड माइनर्स की जीत से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर प्रसन्न होंगे. जमशेदपुर एफसी 17 मैचों में 10 जीत, एक ड्रॉ और छह हार से 31 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है. मैच का पहला गोल 41वें मिनट में आया, जब सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से मिली कॉर्नर किक पर जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने क्रॉस डालकर गेंद को हवाई रास्ते से बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिस पर प्रतीक ने हैडर करके गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर की दिशा दिखा दी जबकि पंजाब एफसी के गोलकीपर मुहीत शबीर के पास बचाव का कोई मौका नहीं था। इस सीजन में यह प्रतीक का दूसरा गोल है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel