25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: टाटानगर से चलेंगी दो नयी ट्रेनें, यहां जानिए कब-कहां और कितने बजे से

Indian Railways: टाटानगर से 2 नये पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मंजूरी मिल गयी है. ये ट्रेनें टाटानगर से चाकुलिया और टाटानगर से चाईबासा के लिए चलेंगी. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गयी है. टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना.

Indian Railways | 2 New Trains from Tatanagar: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल टाटानगर से 2 नये पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मंजूरी मिल गयी है. ये ट्रेनें टाटानगर से चाकुलिया और टाटानगर से चाईबासा के लिए चलेंगी. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गयी है, जल्द ही सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में इसका उद्घाटन किया जायेगा.

सांसद विद्युत वरण महतो ने की थी पहल

सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इन दोनों ही स्टेशनों के लिए समुचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. चाकुलिया और चाईबासा के लोगों ने कई बार उनसे मिलकर ट्रेन की मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की और दोनों ही जगह के लिए ट्रेन की मांग रखी. रेल महाप्रबंधक ने सांसद की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव भेजा, जिसे स्वीकृति प्रदान मिल गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

देखिये नये ट्रेनों की समय सारिणी

टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. इसके बाद चाकुलिया से दोपहर 3:00 बजे खुलकर टाटानगर स्टेशन पर शाम को 5:00 बजे पहुंचेगी. चाईबासा-टाटानगर मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रात 8:55 बजे चलेगी और रात 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. अगले दिन सुबह 3:20 बजे चाईबासा से चलकर 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: पुरी से आयेगी रस्सी और विग्रह के वस्त्र, मौसीबाड़ी में बंटेगा विशेष भोग

डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन

आज रांची आयेगी वित्त आयोग की टीम, पतरातू समेत इन जगहों का करेगी भ्रमण, 30 को बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel