Jamshedpur News :
एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्भिक होकर घूस मांगने की शिकायत करें. किसी भी सरकारी कार्यालय में घूस की मांग की जाती है, तो तत्काल एसीबी थाना को सूचित करें. एसीबी की टीम तत्काल शिकायत की जांच कर कार्रवाई करेगी. पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी अगर भयादोहन किया जाता है, तो लोग शिकायत कर सकते हैं. एसीबी एसपी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कोल्हान क्षेत्र में पिछले कई माह से लोग एसीबी थाना में शिकायत नहीं कर रहे हैं. लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

