बस कर्मियों ने लगाया डराने-धमकाने का आरोप, शहर की छवि हो रही खराब
Jamshedpur News :
पिकनिक सीजन शुरू होते ही साकची आम बागान मैदान एक बार फिर अवैध वसूली का अड्डा बन गया है. मंगलवार की शाम बंगाल से पर्यटकों को लेकर आयी दो बसों के कर्मचारियों को अज्ञात युवकों ने डरा-धमकाकर पार्किंग के नाम पर 1700 की अवैध वसूली की. पार्किंग राशि की वसूली के बाद बस कर्मचारियों को दोनों युवकों ने जमशेदपुर आम बागान टूरिस्ट बस पार्किंग के नाम पर रसीद दी. जिसमें राशि का जिक्र नहीं है. बस चालक श्यामल ने प्रभात खबर को बताया कि मंगलवार की शाम बंगाल से बस से पर्यटकों को लेकर जमशेदपुर पहुंचे. साकची आम बागान मैदान में बस पार्क करने के बाद बस में आये लोग जुबिली पार्क घूमने चले गये. जबकि बस के अन्य कर्मचारी बस में ही बैठे रहे. इसी दौरान बाइक से दो युवक पहुंचे. दोनों युवकों ने कर्मचारियों को धमकाया और पार्किंग शुल्क के नाम पर 1700 रुपये वसूला. बस कर्मचारियों ने बताया कि शुल्क नहीं देने पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया. पर्यटकों के लौटने पर उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दी. पिछले तीन-चार दिनों से बंगाल और ओडिशा से आने वाली पर्यटक बसों से वसूली का खेल चल रहा है. हालांकि पर्यटक बिना कोई औपचारिक शिकायत किये ही वापस बंगाल लौट गये.साकची आम बागान मैदान पार्किंग एरिया नहीं
साकची आम बागान मैदान के अंदर कोई आधिकारिक पार्किंग एरिया नहीं है. न ही जमशेदपुर अक्षेस ने साकची आम बागान मैदान में पार्किंग के लिए कोई शुल्क निर्धारित किया है. पिछले साल भी मैदान में पर्यटक बसों से अवैध वसूली की शिकायतें सामने आयी थीं. जिससे शहर की छवि खराब हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

