Jamshedpur news.
भालुबासा रोड नंबर पांच शीतला मंदिर के पास रहने वाली चांदनी शर्मा ने महिला थाना में पति अमर शर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. चांदनी शर्मा के अनुसार गत 12 फरवरी को पति अमर शर्मा तीन साल का बेटा को जबरन साथ लेकर घर बंद कर चला गया. शादी के सात साल हो गये हैं. हमने प्रेम विवाह के बाद कोर्ट में मैरिज किया था. शादी के बाद से ससुरालवाले पसंद नहीं करते थे. ससुराल काशीडीह में है. इस कारण हमलोग किराये के मकान में रहते थे. ससुरालवालों की बातों में आकर पति अमर शर्मा अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करता है. चांदनी शर्मा के अनुसार मैं खुद काम कर किसी तरह परिवार चलाती हूं. गत 12 फरवरी को मैं काम पर थी, इसी बीच पति मेरे बेटे को साथ लेकर कहीं चला गया. चांदनी शर्मा के अनुसार पति अमर शर्मा ने घर का कुछ माह से किराया भी नहीं दिया है. इसके अलावा बेटा का स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया है. इसकी शिकायत ससुरालवालों से की, तो उनलोगों ने कोई मदद नहीं की. पुलिस व प्रशासन मुझे न्याय दिलाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है