Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से टेल्को रिक्रेएशन क्लब परिसर में शुक्रवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ‘गोरिया करके सिंगार, अंगना में पिसेली हरदिया…’ होली गीत की प्रस्तुति के दौरान सब झूमते नजर आये. कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन और यूनियन के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल समेत फूलों की होली खेली. इस दौरान गीत संगीत का दौर भी चला. प्लांट हेड सुनील कुमार, यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह ने सबों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, जुगराज सिंह संधु, पीके सिन्हा, जीएम शुभाशीष दास, एससीएम हेड मनीष झा, इआर हेड सौमिक राॅय, एचआर हेड प्रणव कुमार, रजत सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

