9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सहायक सचिव और दो कमेटी मेंबर के पद हुए रिक्त

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सांगठनिक स्तर पर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. दिसंबर माह में यूनियन के एक सहायक सचिव सहित दो कमेटी मेंबरों के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन अहम पद रिक्त हो गये हैं. ​

दिसंबर में कमेटी मेंबर की सेवानिवृत्ति के बाद बदले समीकरण, जल्द होगा उप चुनाव वरीय संवाददाता , जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सांगठनिक स्तर पर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. दिसंबर में यूनियन के एक सहायक सचिव सहित दो कमेटी मेंबरों के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन अहम पद रिक्त हो गये हैं. यूनियन के सहायक सचिव मनोज कुमार शर्मा और कमेटी मेंबर सैयद मुनव्वर दिसंबर में कंपनी से सेवानिवृत्त हो गये हैं. मनोज कुमार शर्मा इआरसी से कमेटी मेंबर थे. वहीं सैयद मुनव्वर एक्सल डिवीजन का प्रतिनिधित्व करते थे. इन दोनों के रिटायर होने के बाद अब इआरसी और एक्सल डिवीजन में कमेटी मेंबर का एक-एक पद और यूनियन कार्यकारिणी में सहायक सचिव का एक पद खाली हो गया है. संवैधानिक रूप से दो माह के अंदर चुनाव कराने का प्रावधान है. फरवरी में यूनियन का आमसभा होनी है. जिससे आमसभा से पहले उप चुनाव होने की संभावना है. यूनियन के संविधान के अनुसार पद रिक्त होने पर उपचुनाव की प्रक्रिया अपनायी जाती है. इससे पहले यूनियन अध्यक्ष का पद रिक्त हुआ था. कार्यकाल शुरू होने के कुछ ही समय बाद 31 मार्च 2025 को तत्कालीन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते सेवानिवृत्त हो गये थे. गुरमीत सिंह तोते फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर थे. उनके स्थान पर उपचुनाव कराया गया. जिसमें नीरज झा फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर चुने गये. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सहायक सचिव और रिक्त दो कमेटी मेंबर के पदों को भरने के लिए यूनियन नेतृत्व कब चुनाव की घोषणा करता है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में कुल 85 कमेटी मेंबर और 25 ऑफिस बियरर का पद है. वर्तमान यूनियन का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 से 2027 तक के लिए निर्धारित है. हालांकि पिछली कमेटी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होना था. लेकिन चुनावी प्रक्रिया 26 नवंबर 2024 को ही संपन्न करा ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel