24 घंटे में 32.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड
Jamshedpur News :
शहर में सुबह करीब 11 बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई. इसका कारण है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे हुए जो मध्य भाग हैं, वहां पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उसी का प्रभाव जमशेदपुर समेत कोल्हान में पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार निम्न दबाव धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि यह स्थिति 28 सितंबर तक बनी रहेगी. हालांकि, शुक्रवार की तरह बारिश नहीं होगी. लेकिन एक से दो बार बारिश के आसार हैं. इधर, शुक्रवार को कुल 32.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. कुछेक इलाके में वज्रपात भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 95 प्रतिशत व न्यूनतम मात्रा 78 प्रतिशत दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

