15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : गोलमुरी : डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई कर मोबाइल व रुपये की छिनतई

स्विगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय जेम्को आजादबस्ती रोड नंबर एक निवासी रौशन कुमार की पिटाई कर मोबाइल व 1200 रुपये की छिनतई कर ली.

8-10 युवकों ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा टीवीएस सर्विस सेंटर के पास सोमवार की देर रात आठ से दस युवकों ने स्विगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय जेम्को आजादबस्ती रोड नंबर एक निवासी रौशन कुमार की पिटाई कर मोबाइल व 1200 रुपये की छिनतई कर ली. हमलावरों ने रौशन कुमार के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया,वहीं चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. घटना रात करीब 2:30 बजे की है. छिनतई को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना की पुलिस पहुंची.

पुलिस ने घायल रौशन कुमार का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में मंगलवार को रौशन कुमार ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत की है. घायल रौशन कुमार के अनुसार सोमवार की रात वह घर लौट रहा था. गाढ़ाबासा में दो-तीन लड़कों ने रोका और मोबाइल छीनने लगे. इस दौरान हाथापाई हुई. मोबाइल नहीं छीन पाने पर उसने चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका. बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी. जिसके बाद एक युवक ने शराब की बोतल से सिर पर हमला कर दिया. कुछ देर बाद आठ से दस युवक पहुंच गये. जिसके कारण मैं लहूलुहान होकर गिर गया. सड़क पर गिरने के बाद युवकों ने मोबाइल और जेब से 12 सौ रुपये निकाल लिये. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel