वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
गोलमुरी थाना क्षेत्र में शाम की सैर कर रही एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. घटना 24 फरवरी की है. युवती गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी की रहनेवाली है. इस संबंध में युवती के पिता, सुशील कुमार मस्करा, ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के दौरान, युवती अपने घर से पुलिस लाइन की ओर पैदल जा रही थी, जब पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. युवती ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश मौके से भाग चुके थे.थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं और उनके ठिकाने का पता चल गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है