Jamshedpur News :
गोलमुरी के जीएफ1 सोसाइटी के क्लब हाउस के सहायक कर्मचारियों के बीच शुक्रवार को बोनस का वितरण किया गया. सोसाइटी के अध्यक्ष संजय सिंह एवं महासचिव राजेश ठाकुर ने कर्मचारियों को बोनस राशि प्रदान की. सोसाइटी के सदस्य ऋषिराज कुमार, ऋषिकेश सिंह एवं शिव शंकर सिंह भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि सहायक कर्मचारी सोसाइटी का अभिन्न हिस्सा है. उनके परिश्रम और निष्ठा के बिना सोसाइटी का सुचारु संचालन संभव नहीं है. सभी उपस्थित सदस्यों ने कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. अंत में यह संदेश दिया गया कि जीएफ1 सोसाइटी समय-समय पर अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, ताकि उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

