Jamshedpur news.
काम करने के दौरान बेल्डीह ग्राम बस्ती की पान सरदार की मौत के मामले में मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को मृतक के परिजन व बस्ती के लोगों ने करीब छह घंटे तक एक्सएलआरआई का गेट जाम रखा. अपराह्न करीब ढ़ाई बजे ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने की सहमति के बाद लोगों का गेट जाम हटा. इसके बाद ठेकेदार द्वारा मृतक के माता- पिता को एक लाख रुपये नगद समेत सात लाख रुपये का चेक दिया गया. बेल्डीह ग्राम बस्ती के मुखिया खैरा हेस्सा ने बताया मृतक पान सरदार माता-पिता की इकलौती संतान थी. पिता काली चरण सरदार और मां बुजुर्ग है. पान सरदार ही काम कर अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण पोषण करती थी. पान सरदार एक्सएलआरआई के परिसर में बन रहे बिल्डिंग में ठेकेदारी में काम करती थी. शुक्रवार को काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. साथी कर्मचारियों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलने तक हमने शव नहीं उठाने का फैसला लिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति दी गयी है.मुखिया खैरा हेस्सा ने बताया कि शनिवार की सुबह 8.30 बजे ही मुआवजा की मांग को लेकर हमलोग एक्सएलआरआई गेट पर पहुंचे थे. शाम होने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है