28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा में सब्जी मंडी से लोग परेशान, लगायी डीसी व एसडीओ से गुहार

कदमा बीएच एरिया में लग रहे अवैध सब्जी मंडी से स्थानीय टाटा स्टील के कंपनी क्वार्टर में रह रहे लोग परेशान है.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा बीएच एरिया में लग रहे अवैध सब्जी मंडी से स्थानीय टाटा स्टील के कंपनी क्वार्टर में रह रहे लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने जिले के डीसी व एसडीओ को ज्ञापन सौंप निजात दिलाने के लिए गुहार लगायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन के आदेश पर गणेश पूजा मैदान, बीएच एरिया में सब्जी बाजार लग रहा है, जो आज तक जारी है. गणेश पूजा से छठ पर्व तक बाजार 39/ एच 6 से लेकर 51/ एच6 इनर सर्किल रोड पर अवस्थित क्वार्टरों के समक्ष लगती है. इससे यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को घरों से दो पहिया वाहन तक निकालने में दिक्कतें होती हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि पूजा काल (गणेश पूजा से लेकर छठ पर्व तक) में सब्जी बाजार को उपरोक्त घरों के समक्ष न लगाकर कहीं अन्यत्र लगाने की व्यवस्था की जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल कुमार, सूरज महतो, एलएन सिंह, तुलसी मुखी, संजय कुमार झा, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा आदि स्थानीय लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें