जमशेदपुर . जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति नक्शा विचलन करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई सोमवार को टाल दी गयी. जमशेदपुर अक्षेस अब नक्शा वचिलन करने वाले भवन मालिकों को नये सिरे से नोटिस देगी. नोटिस में अवैध निर्माण का पूरा जिक्र होगा कि नक्शा के विपरीत भवन में क्या- क्या अवैध निर्माण कराया गया है. जो पारित नक्शा के विपरीत है. यानि बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास या किस तरह की अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद जमशेदपुर अक्षेस नक्शा के विपरीत बने एरिया को ध्वस्त करेगी. अगर भवन मालिक ने नोटिस अवधि के दौरान अवैध निर्माण को स्वयं नहीं हटाया तो जमशेदपुर अक्षेस ऐसे भवनों पर कार्रवाई करेगी. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस की ओर से जिन 21 भवन मालिकों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. उस नोटिस में इस बात का जिक्र नहीं था कि नक्शा के विपरीत क्या निर्माण अवैध है. शनिवार को होटल सेंटर प्वाइंट में नक्शा विचलन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम को कागजात की जांच करने में ही घंटों लग गये थे. जमशेदपुर अक्षेस ने 21 भवनों को चिह्नित किया है. जहां नक्शा के विपरीत निर्माण हुए है. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ शनिवार को बिष्टुपुर होटल सेंटर प्वाइंट पहुंची और तीन घंटे के अभियान में होटल सेंटर प्वाइंट के आगे जमीन पर बिछे पेवर्स ब्लॉक के कुछ हिस्सों और होटल के पीछे दो से ढ़ाई फीट बाहर निकले छज्जे को तोड़ वापस लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है