वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
हरहरगुट्टू लक्ष्मी अपार्टमेंट की रहने वाली के. रानी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर के. रानी से दो लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में के. रानी ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने के काम से जुड़ी थी. ऑनलाइन ट्रेडिंग के दौरान वह साइबर ठग के झांसे में आ गयी. साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीके से ट्रेडिंग के नाम पर के. रानी से दो लाख रुपये जमा करवाये. झांसा दिया कि उसे मोटा कमीशन मिलेगा. मगर रुपये जमा करने के बाद जब कमीशन की राशि आनी बंद हो गयी तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

