ठग ने कम पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का दिया था झांसा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सोनारी के रहने वाले पारस राम जंघेल को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. पारस राम को झांसे में लेकर 39,55000 रुपये की ठगी कर ली. पारस ने इस संबंध में साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज कराया है. घटना 10 अप्रैल की है. मिली जानकारी के अनुसार पारस के मोबाइल पर फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था. उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. उसके बाद दोनों में फेसबुक के जरिये बात शुरू हो गयी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो आपस में फोन नंबर शेयर कर लिया. उसके बाद फोन और वाट्सएप के जरिये बात करने लगे. इसके बाद पारस को ठग ने अपने झांसे में लेना शुरू किया. उसने पारस को कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया. ठग ने उन्हें ऐसे समझाया कि वह उसके झांसे में आ गये और पैसे लगाना शुरू कर दिया. कई बार में साइबर ठग ने पारस से 39,55000 रुपये मंगा लिये. जब वह रुपये वापस करने के लिए फोन किया तो कठित दोस्त से संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाना केस दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है