Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम कार्यालय के लिए बालीगुमा में नौ एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. मानगो नगर निगम को वन विभाग से चिह्नित नौ एकड़ जमीन के लिए अनापत्ति मिल गया है. इससे मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय एक ही परिसर में बनाने का रास्ता साफ हो गया है. वन विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद अब नगर निगम की ओर से जमीन का फिर से सीमांकन कर घेराबंदी की जायेगी. नगर निगम की ओर से नौ एकड़ जमीन पर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के लिए नये सिरे से जुडको की टीम को ऑफिस बिल्डिंग का डीपीआर तैयार करने को कहा गया है.पहले हुआ था डेढ़ एकड़ का सीमांकन
मानगो निगम और अंचल कार्यालय के लिए नगर निगम की ओर से छह मार्च को बालीगुमा में जमीन का सीमांकन कराया गया था. बालीगुमा में डीपीएस स्कूल के पास वार्ड नंबर 10, खाता नंबर 727, प्लॉट नंबर 799 में खाली लगभग नौ एकड़ जमीन है. पहले डेढ़ एकड़ खाली जमीन का सीमांकन कराया गया था. बाकी जमीन वन विभाग की होने से सीमांकन नहीं किया गया. अब मानगो नगर निगम को वन विभाग से चिह्नित नौ एकड़ जमीन के लिए अनापत्ति मिल गया है. इससे नये सिरे से पूरे जमीन का सीमांकन कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जमीन पर उगे झाड़- जंगल को जेसीबी से साफ कराया जा रहा है. इसके बाद सीमांकन नये सिरे से होगा.
आम जनता को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधामानगो नगर निगम और मानगो अंचल कार्यालय बालीगुमा में एक जगह बनने से आम जनता भटकना नहीं होगा. जून 2024 से मानगो अंचल कार्यालय डिमना चौक से एमजीएम कॉलेज के बीच दायीं ओर आशियाना अपार्टमेंट के बगल में शिफ्ट हो गया है, जबकि मानगो नगर निगम का एक कार्यालय गांधी मैदान, दूसरा कार्यालय पुराने नगर निगम कार्यालय में चल रहा है. जल्द ही नगर निकाय चुनाव होना है. इसके बाद मानगो नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों के बैठने के लिए वर्तमान कार्यालय में जगह की कमी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है