Jamshedpur News :
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पर्व-त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार को दूसरे दिन भी शहर में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन ने जुगसलाई स्थित छप्पनभोग एवं न्यू गणगौर मिठाई के विनिर्माण इकाई का निरीक्षण किया. वहां से गुलाब जामुन, बेसन गजक, कलाकंद व अन्य मिठाइयों का नमूना लिया. उन्होंने बताया कि लिये गये सभी सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम रांची भेजा जायेगा. जांच के दौरान अगर खाद्य नमूना में मिलावट मिलती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही विनिर्माण इकाई में साफ-सफाई रखने एवं वॉटर क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट और सभी कर्मी का वार्षिक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

