उलीडीह थाना में चार नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी
साकची से जन्मदिन की पार्टी मना कर जगदंबा होटल के पास जमा हुए थे सभी, विवाद के बाद चली गोली
Jamshedpur News :
उलीडीह ओपी अंतर्गत जगदंबा होटल के पास रविवार की देर रात हुई फायरिंग की घटना में घायल बंटी कुमार (22) को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच से रिम्स रेफर कर दिया गया. बंटी को रिम्स में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. गोली लगने से काफी खून बह जाने के कारण फिलहाल उसे खून चढ़ाया जा रहा है. वहीं बंटी के दोस्त के बयान पर सागर, क्रिश, हीरा और अन्य युवकों के खिलाफ फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने का केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान बंटी के दोस्त ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को सभी साकची में अपने एक दोस्त के बथडे पार्टी में आये थे. पार्टी मनाने के बाद सभी रात करीब 12:30 बजे जगदंबा होटल उलीडीह के पास पहुंचे. वहीं सागर और बंटी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात-बात में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. झगड़ा सुलझाने का काम अन्य लोग कर ही रहे थे कि सागर ने पिस्तौल निकाली और बंटी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से बंटी मौके पर ही गिर गया. फायरिंग के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गये. उसके बाद बंटी के साथी उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

