आसपास के दुकानदारों और दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. अगलगी में दुकान में रखे कई सामान और कुछ नकद जल कर राख हो गये, जिससे एक लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के संबंध में दुकान के मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह आसपास के दुकानदारों ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान से काफी धुआं निकल रहा है. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों को जानकारी दी. उसके बाद दुकान खोला तो देखा भीतर आग लगी थी. शराब की पेटी जल रही थी. आसपास के दुकानदारों की मदद से आग बुझाने लगा. साथ ही सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया.दुकान के मैनेजर ने बताया कि शॉर्ट सक्रिट से आग लगी होगी. रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही नुकसान के बारे में बताया जा सकता है. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि अगर आग को सही समय पर काबू नहीं किया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है