टेंपो मालिक के घरवालों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम टेंपो और बाइक में टक्कर के बाद मारपीट की घटना घटी. टेंपो चालक ने बाइक चालक कदमा निवासी अमोद कुमार पांडेय की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. घटना के बाद अमोद कुमार पांडेय पहुंचे और बेटे का इलाज कराने के बाद मामले की शिकायत कदमा थाना में की.पुलिस टेंपो चालक और मालिक को ले गयी थाना
शिकायत मिलने पर कदमा थाना की पुलिस आरोपी टेंपो चालक अरुण कुमार साह व टेंपो की तलाश में कदमा के रामजनमनगर रोड नंबर-एक पहुंची. पुलिस टेंपो चालक अरुण कुमार साह और टेंपो मालिक ओमप्रकाश साह को पकड़ कर थाना ले जाने लगी. जिसका उनके घरवालों ने विरोध किया. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस दोनों को थाना के वाहन में बैठा लिया. इस बीच टेंपो मालिक की पत्नी गीता देवी पति के बीमार होने की बात कह कर पुलिस वाहन में साथ बैठ गयी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ.पुलिस पर मारपीट का आरोप
टेंपो व चालक को थाना लाने पर उनके परिवारवाले भी कदमा थाना पहुंचे. टेंपो मालिक ओमप्रकाश साह की बेटी काजल कुमारी ने पुलिस पर माता-पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाया. काजल के अनुसार पिता बीमार हैं. उनका वेल्लोर में इलाज चल रहा है. पुलिस सादे लिवास में घर में घुसकर जबरन पिता को पकड़कर थाना ले गयी. थाना में मां गीता देवी के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान पुलिस ने हमारा मोबाइल भी छीन लिया. काजल का आरोप है कि जिस वक्त पुलिस घर में पहुंची अधिकांश महिलाएं थी. बावजूद पुलिस सादे लिवास में घर के अलग-अलग कमरे में घुसकर छानबीन कर रही थी. इधर, पुलिस का कहना है कि घायल बाइक चालक की शिकायत पर पुलिस टेंपो चालक को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी थी. इस दौरान उसके घरवालों ने हंगामा किया. पुलिस ने टेंपो मालिक व उनकी पत्नी से मारपीट से इनकार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है