क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ : सतनाम गंभीर
Jamshedpur News :
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (पूर्वी भारत) के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर अपना विरोध जताया है. कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों की शहादत हमारे दिलो में आज भी ताजा है. ऐसे समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. शुक्रवार को सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में साकची गुरुद्वारा के सामने खेल मंत्री मनसुख मंडाविया की तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.कहा कि संगठन का स्पष्ट मत है कि जब तक आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर रोक जारी रहनी चाहिए. उन्होंने सरकार और बीसीसीआइ से अपील की है कि शहीदों की शहादत को ध्यान में रखते हुए मैच रद्द किया जाये. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रणजीत सिंह जोहरा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रौनक सचदेव, जगप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, मनमीत लूथरा, इंद्रपाल सिंह भाटिया, अमित खरबंदा, जितेंद्र सिंह शालू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

