Jamshedpur News :
जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर एक फेक आइडी बनायी गयी है, जिसमें उपायुक्त की तस्वीर भी लगायी गयी है. इस संबंध में जिला सूचना पदाधिकारी द्वारा बिष्टुपुर साइबर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. इस संदर्भ में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लोगों से अपील की है कि उक्त आइडी से किसी तरह का फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज आने पर उसे तत्काल ब्लॉक कर दें. साइबर थाना फेक आइडी बनाने वाले की जांच कर रही है. दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. साइबर थाना की पुलिस के अनुसार उपायुक्त के नाम पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाने की शिकायत मिली है. उक्त शिकायत के आधार पर सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

