Jamshedpur news.
आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह एवं शांति समिति के सदस्यों के बीच सरस्वती पूजा एवं शब ए बारात को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आजादनगर क्षेत्र में 10 स्थानों पर सरस्वती पूजा के आयोजन को शांतिपूर्ण समापन में सभी को सहयोग करने की अपील की गयी. साथ ही शब-ए-बारात के आयोजन को भाईचारे के बीच समापन पर निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से आजादनगर थाना शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन. महासचिव मुख्तार आलम खान, डॉ निधि श्रीवास्तव, अभिनव कुमार सिन्हा, फिरोज असलम, अपूर्व पाल, मो फिरोज आलम, भवानी सिंह, मोहम्मद शमशुद्दीन समा, राजू गोराई, ताहिर हुसैन, राजेंद्र यादव, भारत कर्मकार, सनातन गोराई ने मिलकर बेहतर ढंग से आयोजन को सफल बनाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है