Jamshedpur News :
शहर के जानेमाने उद्यमी सह सामाजिक संस्था ‘नवचेतन’ के मुख्य संरक्षक प्रभात अग्रवाल का मंगलवार की रात निधन हो गया. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र ध्रुव अग्रवाल ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में शहर के उद्यमी और गणमान्य लोग शामिल हुए. प्रभात अग्रवाल अपने पीछे पत्नी रेणु अग्रवाल, बेटा ध्रुव अग्रवाल, बेटी नेहा और नयना को छोड़ गये हैं. प्रभात अग्रवाल के पिता राजेंद्र अग्रवाल रांची में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. उनका भतीजा दीपक अग्रवाल भी उद्यमी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

