जमशेदपुर.
बुधवार देर शाम में आंधी-बारिश के कारण शहर के कई इलाके में पेड़ की डाली टूटकर बिजली के तार पर गिर गयी. जेम्को के समीप 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन पर पेड़ की डाली गिरने से शाम 7 बजे से ही अंधेरा पसर गया. भुइयांडीह, ह्यूम पाइप बस्ती, छायानगर, चंडीनगर, कल्याण नगर, बागुननगर, बागुनहातु, बारीडीह व आस-पास के इलाके में ब्लैक आउट हो गया. हाइटेंशन तार से पेड़ों की डाली को हटाने के काम में बिजली विभाग की टीम करती रही. इन इलाकों में रात 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी. इसी तरह कदमा के डी रोड और मानगो के मुंशी मुहल्ला में एलटी लाइन पर पेड़ की डाली गिर गयी. इससे तार टूट गया और इलाके में ब्लैक आउट रहा. बागबेड़ा 2 नंबर फीडर 11 केवी हाइटेंशन तार पर भी पेड़ डाली गिरने से शाम से रात तक बागबेड़ा, कीताडीह व आस-पास के इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही. जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि आंधी-बारिश से जेम्को में 33 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिरा. इससे भुइयांडीह समेत शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रही. तार टूटा नहीं है. तार से पेड़ों की डाली हटाने का काम किया जा रहा है. आदित्यपुर में भी देर रात तक अंधेराआंधी-बारिश से आदित्यपुर स्थित कोकाे कोला फीडर व गाजिया फीडर ब्रेकडाउन होने के कारण रात तक समूचा इलाका ब्लैक आउट रहा. इलाके में बिजली बहाल करने के लिए देर रात तक बिजली कर्मी जुटे रहे. आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संदीप पासवान ने बताया कि आंधी के कारण आदित्यपुर के कोको कोला व गिरजा फीडर में पावर ब्रेक डाउन है. इन इलाके में पेट्रोलिंग कर बिजली फॉल्ट को दूर करने के लिए टीम को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है