मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिजली चोरी रोकने के लिए बुधवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीम ने कोल्हान के सात विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में विशेष अभियान चलाया गया. बिजली विभाग की टीमों ने कुल 815 जगहों पर छापेमारी कर 92 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा. छापेमारी के दौरान चोरी के लिए इस्तेमाल करने वाले टोका, बंद पड़े बिजली मीटर आदि को जब्त भी किया गया. सभी 92उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर 18.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और सभी 92 आरोपी उपभोक्ता के घर, दुकान व संबंधित प्रतिष्ठान के बिजली कनेक्शन तत्काल काट दिये गये. जमशेदपुर एरिया बोर्ड के बिजली जीएम अजित कुमार ने बताया कि गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी, इसमें 92 उपभोक्ता पकड़ायें हैं. इसमें जमशेदपुर में 8, आदित्यपुर में 8, घाटशिला में 15, मानगो में 13, चाईबासा में 15,चक्रधरपुर में 15 व सरायकेला में 18 उपभोक्ता पकड़ाना शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

