मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
कोल्हान क्षेत्र में प्री मॉनसून के दौरान हो रही लगातार बारिश से बिजली विभाग का मेंटेनेंस कार्य प्रभावित हो गया है. मॉनसून पूर्व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों- घाटशिला, मानगो, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर और चाईबासा में पेड़ों की डालियों की कटाई और लाइन मरम्मत का काम चल रहा था. इसके लिए प्रतिदिन दो से साढ़े तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद की जा रही थी. हालांकि अब बारिश के कारण विभाग ने रूटीन मेंटेनेंस रोक दिया है.वर्जन…
प्री मॉनसून बारिश के कारण मरम्मत का काम बंद कर दिया गया है. हालांकि अब तक करीब 50% से अधिक मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हो चुका है. हर परिस्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है.
आनंद कौशिक, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
ठनका गिरने से दो स्थानों का ट्रांसफॉर्मर जला, आज बदला जायेगाजमशेदपुर: हल्की बारिश के दौरान ठनका गिरने से सुंदरनगर के कदमा गांव में लगा 100 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसी तरह तीन दिन पूर्व बेलाजुड़ी गांव में लगा 100 केवीए का भी एक ट्रांसफॉर्मर ठनका के कारण जल गया था. रविवार के कारण दोनों जगहों पर खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदला नहीं जा सका. इधर, वरीय बिजली अधिकारी ने सोमवार को दोनों ट्रांसफॉमरों को बदलने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है