Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह तालाब में मंगलवार को डूबने से बिष्टुपुर नार्दन टाउन बी रोड निवासी जोसेफ एंथोनी (64 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जोसेफ प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे घर नहीं लौटे. परिजनों के अनुसार जोसेफ एंथोनी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थे. जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जोसेफ अपना पर्स और मोबाइल पत्नी को देकर घर से निकले थे. इस बीच दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने धातकीडीह तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. तालाब के पास से पुलिस ने जोसेफ एंथोनी की चप्पल और पानी की बोतल बरामद की. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

