20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम : 1432 पीडीएस डीलरों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

Jamshedpur News : बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम के 1432 पीडीएस डीलरों की हड़ताल सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रही.

कमीशन भुगतान को लेकर नाराजगी, अन्य जिलों में भुगतान शुरू लेकिन पूर्वी सिंहभूम के डीलरों को नहीं मिला लाभ

Jamshedpur News :

बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम के 1432 पीडीएस डीलरों की हड़ताल सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रही. फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्य जिलों में दो माह का कमीशन भुगतान शुरू कर दिया गया है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम के डीलरों को अब तक भुगतान नहीं मिला. डीलरों से लगातार काम करवाना और मेहनताना न देना सरकार की मनमानी है. शासन-प्रशासन के आदेश का अनुपालन डीलर हर हाल में करते हैं, लेकिन भुगतान के समय सरकार पीछे हट जाती है, जो चिंता का विषय है. वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद जुल्फकार अंसारी ने कहा कि डीलरों की सामूहिक हड़ताल की जानकारी विभाग को भेज दी गयी है.

आंदोलन की रणनीति पर बैठक आज

एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला कमेटी की बैठक बुलाई गयी है. इसमें हर प्रखंड अध्यक्ष समेत पांच-पांच डेलीगेट शामिल होंगे. बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

कितना बकाया है कमीशन

एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) : दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक, कुल 9 माह का बकाया.

जेएसएसए (झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना) : दिसंबर 2023 से अगस्त 2025 तक, कुल 21 माह का बकाया.

चना दाल और नमक वितरण : अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक का कमीशन लंबित.

सरायकेला : डीएसओ के आश्वासन के बाद डीलरों की हड़ताल स्थगित

सरायकेला.

जिले में पीडीएस डीलरों ने 30 सितंबर तक हड़ताल स्थगित कर दी है. 11 माह के बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर एक सितंबर से हड़ताल पर गये थे. डीएसओ के आश्वासन के बाद पीडीएस डीलरों ने उक्त निर्णय लिया. हड़ताल स्थगित करने के बाद सरायकेला धर्मशाला में कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव की अध्यक्षता में जविप्र दुकानदारों की बैठक हुई. इसमें 30 सितंबर तक अल्टीमेटम दिये जाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel