जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से रामदास भट्ठा सेंटर मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित जिला वॉलीबॉल लीग सोमवार को संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग के फाइनल में मंगल सिंह क्लब की टीम ने सोनारी स्पोर्टिंग को 25-19, 17-25, 25-16 व 25-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में मंगल सिंह क्लब की टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को 2-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था. पुरुष वर्ग में सत्यम व देवाशीष राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. महिला वर्ग में शंकोसाई मानगो की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. सुपर लीग में शंकोसाई मानगो की टीम ने अपने तीन मैच जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. शंकोसाई मानगो की जूनियर टीम महिला वर्ग में उपविजेता रही. सृष्टी मिंज ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) का चयन किया जायेगा. जो, 24वीं सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. पूर्वी सिंहभूम टीम का ट्रेनिंग कैंप 26 नवंबर से रामदास भट्ठा सेंटर मैदान में शुरू होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्राचार्या खुशबू ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट विधान मरांडी, झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के एसोसिएशन उपाध्यक्ष शकील अहमद, गंगा बलि राय, के भास्कर राव, दिलदार सिंह, हीरालाल, बड़े शर्मा, रामप्रवेश सिंह, फिरोज खान व आरके मिश्रा मौजूद थे. पूरी प्रतियोगिता में मैच का संचालन सुनील कुमार राय, जे अरुण मूर्ति, हरेराम सिंह, अमरीक सिंह, जितेंद्र मिश्रा, राकेश महतो, अरशद अली, विवेक भारद्वाज, धनरंजन शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. इस लीग में जिले भार से कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

