Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार ब्लॉक लिया जा रहा है. डेवलपमेंट वर्क को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत हावड़ा मुंबई हावड़ा मेल 24 अप्रैल और हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक बदले हुए मार्ग पर चलेगी. आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटा हटिया एक्सप्रेस 18 अप्रैल तक डायवर्ट होकर चलेगी. उत्तर प्रदेश में लाइन ब्लॉक होने के कारण टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस कई दिनों से बनारस के बजाय प्रयागराज होकर चल रही है. एर्नाकुलम टाटा और एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस को भी 22 अप्रैल तक बदले हुए मार्ग से चलाने का आदेश है. ऐसे में यात्री त्राहिमाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है