01-19 वर्ष के 5,69,393 बच्चों व किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित
Jamshedpur News :
जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 15 सितंबर को मनाया जायेगा. इस दिन 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 5,69,393 बच्चों व किशोरों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि अभियान के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलायी जायेगी. वहीं 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस आयोजित कर छूटे हुए बच्चों और किशोरों को दवा दी जायेगी.उप विकास आयुक्त ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, पोषण स्तर, हीमोग्लोबिन और बौद्धिक क्षमता पर प्रतिकूल असर डालता है. बच्चों के समग्र स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और एनजीओ के बीच बेहतर समन्वय से अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. इस कार्य में एएनएम, सहिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी. बैठक में डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, डीएसई आशीष पांडेय, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

