थानेदार ने अभियान चलाकर कार्रवाई का दिया आश्वासन
Jamshedpur News :
मानगो डिमना बस्ती में चल रहे लॉटरी और शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ मंगलवार को पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में स्थानीय लोग उलीडीह थाना पहुंचे. लोगों के अनुसार बस्ती में जुआ अड्डा, लॉटरी और अवैध शराब की बिक्री के कारण माहौल खराब हो रहा है. इसकी शिकायत कई बार थाना में की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण कई घर बर्बाद हो रहे हैं. अगर पुलिस द्वारा उसपर रोक नहीं लगायी गयी, तो बस्तीवासी खुद अवैध कारोबार को बंद करायेंगे. पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इसे बंद कराये, अन्यथा बस्तीवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा. अवैध कारोबार के कारण ही क्षेत्र में अपराध की घटनाएं घट रही है. थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने लोगों को आश्वस्त किया कि अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर विशाल कुंभकार, संतोष दत्ता, दुर्गा दत्ता, तुलसी कुंभकार, बासमती लोहार, माया देवी, रूबी देवी, चंदा देवी, काजल देवी, गुरुवारी महतो, करुणा लोहार, कल्याणी देवी, फुलमनी देवी, सरिता देवी, लव लोहार, कुश लोहार, राजेश शांडिल्य, लच्छू मोदी, मोहन सोलंकी, गणेश टुडू, कार्तिक कालिंदी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

