Jamshedpur news.
बुधवार को जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव राजेश रंजन को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने सदस्यता शुल्क को कम करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं ने बताया कि बार एसोसिएशन 20 हजार रुपये का शुल्क कर दिया, इस कारण नये अधिवक्ता सदस्यता नहीं ले पा रहे हैं और स्टाइपेंड से भी वंचित हो रहे हैं और जब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी एनरोलमेंट शुल्क को राहत के लिए घटाकर 750 रुपये कर दिया गया, तो सदस्यता शुल्क को क्यों नही कम किया जाये. इस संबंध में बार को निर्णय लेने की जरूरत है और शुल्क को पहले की तरह पांच हजार रुपये करना चाहिए, ताकि स्टाइपेंड के लिए अधिवक्ता आवेदन दे सके. आस पास के बार में सदस्यता शुल्क इतना नही है और शुल्क को चार गुना करना सही नहीं है. इस पर महासचिव ने कहा कि इस संबंध में कमेटी से बात की जायेगी और इस पर जल्द निर्णय ली जायेगा. ज्ञापन सौंपन वाले अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में अमर तिवारी, विनोद कुमार, धनंजय मिश्रा, पुष्पा कुमारी, विनोद शाह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है