ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र चांडिल एसडीओ को सौंपा
Jamshedpur News :
चांडिल प्रखंड के अंतर्गत चिलगु पंचायत के चिलगु गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग अनुमंडलाधिकारी को सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि चिलगु पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में सड़क व पानी की समस्या है. सड़क चलने लायक नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीण मुख्यधारा से कटे हुए हैं. चांडिल बीडीओ व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसकी वजह से ग्रामीण खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे झारखंड श्रमिक संघ के महासचिव शैलेंद्र मैती ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश की वजह से सड़क की स्थिति बदहाल हो गयी है. उन्होंने जनहित में सड़क व पानी की समस्या को अविलंब दूर कराने का आग्रह किया. इस अवसर पर सुबोधानी सोरेन, डोमन सोरेन, राम हांसदा, सुकु मार्डी, सुकुरमनी मार्डी, सुमी माझी, बुधनी मार्डी, सावित्री हांसदा, कमला सोरेन, देवेंद्र हांसदा समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

