Jamshedpur news.
मानगो बस स्टैंड से भुइयांडीह बर्निंग घाट तक विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम को भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मानगो बस स्टैंड से भुइयांडीह बर्निंग घाट तक तीन प्रमुख समस्याएं हैं. उसमें अधूरे नाली निर्माण को पूर्ण कराने, मानगो बस स्टैंड से भुइयांडीह बर्निंग घाट तक कैमरा लगाने और सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि टाटा स्टील यूआइएसएल ने स्ट्रीट लाइट लगायी है, परंतु बिजली नहीं देने के कारण स्ट्रीट लाइट का कार्य अधूरा है. वहीं सारे खंभे जर्जर स्थिति में हो चुके हैं. फिलहाल इन सभी समस्याओं को उजागर कर निदान की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने में विमल बैठा के अलावा रामकेवल सिंह, सुमन सिंह, संतोष गुप्ता, कमलेश कुमार, रमेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है