Jamshedpur news.
मंगलवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर महानगर की एक बैठक मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में हुई. इस दौरान न्यास द्वारा संचालित एक राष्ट्र, एक नाम : भारत हस्ताक्षर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा जमशेदपुर महानगर से 10,000 हस्ताक्षर एकत्रित कर प्रांत कार्यालय को भेजने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि यह अभियान 23 फरवरी से प्रारंभ होकर पांच मार्च तक चलेगा. इसकी संकल्पना 10 फरवरी से 10 मार्च तक प्रयागराज में आयोजित ज्ञान महाकुंभ में तैयार की गयी थी, जिसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ रंजीत प्रसाद (पूर्व व्याख्याता, एनआइटी जमशेदपुर, प्रभारी पूर्वी क्षेत्र एवं राष्ट्रीय सह संयोजक, तकनीकी शिक्षा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास) ने की. इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं समाजसेवी उपस्थित थे. इनमें प्रमुख रूप से महानगर संयोजक शिव प्रकाश शर्मा, प्रांत संयोजक श्रीमन नारायण त्रिगुण, अभियान प्रभारी प्रो अमरनाथ सिंह, रविषेक, गिरिश विद्या मंदिर के प्रिंसिपल उदय शंकर पाठक व प्रेम सक्सेना उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है