14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पर्व-त्योहार में आपराधिक गिरोह सक्रिय, जानिये उनके बारे में और तरीके

Jamshedpur News : पर्व-त्योहार आते ही एक ओर जहां लोग बाजार में खरीदारी करने निकल रहे हैं, तो दूसरी ओर बाजार में आपराधिक गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो गये हैं.

पुलिस ने भी की है विशेष तैयारी, गिरोह के सदस्यों पर रखी जा रही नजर

Jamshedpur News :

पर्व-त्योहार आते ही एक ओर जहां लोग बाजार में खरीदारी करने निकल रहे हैं, तो दूसरी ओर बाजार में आपराधिक गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो गये हैं. जो आपकी चूक के इंतजार में रहते हैं. अलग-अलग गिरोह अपने-अपने तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई को उड़ाने की फिराक में लगे हैं. चाहे गृहभेदन गिरोह हो या फिर पॉकेटमार, छिनतई या साइबर गिरोह. अलग-अलग प्रदेश से गिरोह के सदस्य शहर के बाजार के अलावा सड़कों पर सक्रिय हो गये हैं. आपकी एक गलती अपराधियों के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है.

बता दें कि सोमवार को साकची में मानगो की महिला से बदमाश ने झांसा देकर सोने की चेन व कंगन लेकर फरार हो गये. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. हालांकि जिला पुलिस की ओर से वैसे बदमाशों से निपटने के लिए तैयारी की गयी है. बाजारों में सादे लिवास में महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया है. किसी संदिग्ध पर नजर पड़ते ही तुरंत कंट्रोल रूम के अलावा संबंधित थाना को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बाहर से आये आपराधिक गिरोह के सदस्यों के शहर में ठहरने के ठिकानों पर निगरानी का आदेश दिया गया है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया है. शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. वहीं दुकानदारों से भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की जा रही है.

जानिये…शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले गिरोह व उनके तरीके

कोढ़ा गिरोह :

बिहार के कटिहार क्षेत्र व आसपास के कोढ़ा गिरोह द्वारा अमूमन छिनतई व चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. गिरोह के सदस्य घूमकर चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. यह गिरोह बैंक से रुपये लेकर निकलने वालों को अक्सर निशाना बनाता है. गिरोह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बैंक से रुपये लेकर निकलने वाले लोगों के शरीर में मल फेंक दिया जाता है, फिर उसे धोने के बहाने रुपये से भरा बैग लेकर भाग जाता है.

तीनपहाड़ी गिरोह :

यह गिरोह आसनसोल, 24 परगना समेत आसपास क्षेत्र से जुड़ा है. इस गिरोह का मुख्य निशाना बाजार व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर लोगों की जेब से मोबाइल व रुपये गायब करना होता है. गिरोह में महिला व बच्चे भी शामिल होते हैं, जो चोरी करने के महज कुछ मिनट में मोबाइल व अन्य सामान टपा देते हैं. गिरोह में शामिल महिलाएं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर महिलाओं के गले से चेन के अलावा बैग भी गायब कर देते हैं.

पारदी गिरोह :

मध्य प्रदेश का यह गिरोह कॉलोनी व फ्लैट को अपना निशाना बनाता है. गिरोह के सदस्य दिन में सामान बेचने के बहाने फ्लैट व कॉलोनी की रेकी करते हैं. घर में ताला जड़ा होने पर रात में वह चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरोह में कई दर्जन युवक और महिलाएं शामिल हैं. यह देश के अलग-अलग हिस्से में घूम-घूमकर वारदात को अंजाम देते हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये शहर के बाहर चले जाते हैं.

गुलगुलिया गिरोह :

शहर के बाजार के अलावा बस्ती व कॉलोनी क्षेत्र में इस गिरोह द्वारा बच्चे का सहारा लेकर घर में घुसकर मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामानों की चोरी करायी जाती है. यह गिरोह दिन में भी वारदात को अंजाम देता है. पकड़े जाने पर गोद में बच्चा होने व दोबारा गलती नहीं करने की बात करते हैं.

साइबर गिरोह :

इन दिनों साइबर गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हैं. अलग-अलग तरीके से लोगों को जाल में फंसा कर खाते से रुपये की निकासी कर लेते हैं. गिरोह द्वारा इन दिनों छूट का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है. साइबर ठग बैंक का केवाइसी, डिजिटल अरेस्ट समेत अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी कर रहे हैं.

वर्जन……

पर्व त्योहार के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. जेल से छूटे दागियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा बाजारों में सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया गया है. लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.

पीयूष पांडेय, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel