Crime News: जमशेदपुर जिले के परसुडीह थानांतर्गत नामोटोला से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पहले बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या ली. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. कल गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर के कमरे से मृत महिला का शव बरामद किया. मृतकों की पहचान साहेब मुखर्जी (42) और उसकी पत्नी शिल्पी मुखर्जी (34) के रूप में की गयी है.
गला घोंट कर पत्नी की हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साहेब मुखर्जी ने पहले पत्नी शिल्पी की गला घोंट कर हत्या की. इसके बाद लोहे के खलबट्टा से उसका सिर कूच दिया. चाकू से पत्नी के बदन पर कई वार भी किये. इसके बाद सुंदरनगर नांदुप रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, शिल्पी पोटका सीएचसी में नर्स थी. जबकि, साहेब मुखर्जी तुरामडीह के पास एक ठेका कंपनी में काम करता था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कमरे में पड़ा था शिल्पी का अर्द्धनग्न शव
कल गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक शिल्पी कमरे से बाहर नहीं आई, तो मकान मालकिन कमरे में गयी. देखा कि शिल्पी अर्द्धनग्न हालत में खून से सनी पड़ी थी. पूरे कमरे में खून फैला था. मकान मालकिन ने तुरंत इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी. इसके बाद परसुडीह पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर भीड़ जुट गयी. वहीं, सूचना मिलने पर शिल्पी की मां और भाई सुमित भी पहुंचे. बेटी का शव देख मां बेहोश हो गई.
व्हाट्सऐप स्टेटस पर बताया हत्या का कारण
पत्नी की हत्या के बाद साहेब मुखर्जी ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में हत्या का कारण भी बताया. अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा- मेरी बीवी ने धोखा दिया है. ये उसकी पहले से आदत है. मेरे साथ उसकी तीसरी शादी है. ये भी बाद में पता चला. इस झूठ से कोई तकलीफ नहीं है. मेरे मां-बाप को इसके बारे में जानकारी नहीं है. वे बूढ़े हैं. मैं बहुत दुख से ये बात बोल रहा हूं कि आज तबीयत खराब होने के बावजूद ड्यूटी के लिए रात 10:45 बजे निकला. रास्ते में तबीयत और खराब लगी, तो घर आ गया. देखा कि रूम खुला है और शिल्पी आपत्तिजनक हालत में विवेक से वीडियो कॉल पर बात कर रही है. विवेक उसके साथ काम करता है और उसका ब्वॉयफ्रेंड है.
बोल देना उनका बेटा गलत नहीं था- साहेब मुखर्जी
साहेब मुखर्जी ने आगे लिखा- हम ये बात जानते थे और उसके भाई व मां ने मुझे धमकी दी थी कि किसी और से इस बारे में जिक्र किया तो तुमको जान से मरवा देंगे. अगर पत्नी आपत्तिजनक हालत में वीडियो कॉल पर किसी और से बात करें, तो इससे अच्छा है कि इंसान मर जाये. लेकिन, हम अकेले क्यों मरें. हम तो विश्वास कर शादी किये थे. सजा हम अकेले क्यों भुगतें. इसलिए सजा हम दे आये हैं. जो भी ये मैसेज पढ़ रहा है, वो मेरे मां-बाप को समझाना. उन लोगों को धोखा और राजनीति नहीं आती है. उनको यह बोल देना कि उनका बेटा गलत नहीं था.
इसे भी पढ़ें
गढ़वा में बड़ा हादसा! सेप्टिक टैंक में उतरे तीन भाइयों समेत चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
रांची के बिजली उपभोक्ता को मिला 27.48 करोड़ का बिजली बिल

