16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बिजली उपभोक्ता को मिला 27.48 करोड़ का बिजली बिल

Electricity Bill: रांची के एक बिजली उपभोक्ता पर करोड़ों रुपये के बिजली बिल का पहाड़ टूट पड़ा है. उपभोक्ता को 27.48 करोड़ का बिजली बिल मिला है. बिजली बिल भरने के लिए 23 जून 2025 तक की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद से ही उपभोक्ता परेशान हैं.

Electricity Bill: राजधानी रांची के धुर्वा निवासी बिजली उपभोक्ता एसडीपी सिन्हा के घर करोड़ों का बिजली बिल आया है. 1 जून 2025 को यह बिजली बिल निर्गत किया गया है, जिसमें 27.48 करोड़ का बिजली बिल बकाया बताया गया है. एसडीपी सिन्हा सेक्टर टू के टाइप बी, क्वार्टर नंबर 1564 में रहते हैं.

23 जून थी बिल जमा करने की अंतिम तिथि

बिजली बिल भरने के लिए 23 जून 2025 तक की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद से ही उपभोक्ता परेशान हैं. उनके घर में एक किलो वाट का कनेक्शन लगा हुआ है. 23 मार्च से लेकर 1 जून 2025 तक का बिजली बिल जेनरेट किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बिजली बिल में भारी त्रुटियां

बिजली बिल में भारी त्रुटियां भी हैं. इसके तहत मीटर का पिछला रीडिंग 12595.000 दर्ज है, वहीं वर्तमान रीडिंग 429.67000 दर्ज है. वहीं दोनों का अंतर 38030217.67 यूनिट अंकित है, जबकि बिजली बिल की कुल राशि 274841344.00 रुपये जेनरेट की गयी है, जो उपभोक्ता को देना है. इसी तरह एक अन्य उपभोक्ता इंद्रपुरी मुहल्ला निवासी अंजनी कुमार का भी बिल भी आया है.

इसे भी पढ़ें

गढ़वा में बड़ा हादसा! सेप्टिक टैंक में उतरे तीन भाइयों समेत चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

Independence Day: सीएम हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में किया ध्वजारोहण, देखिए तस्वीरें

पारसनाथ पहाड़ में मांस और शराब बिक्री पर आपत्ति, धार्मिक स्थल की गरिमा बचाने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel