जमशेदपुर में हुए जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने आरएसएस व भाजपा पर किया तीखा प्रहार
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
कांग्रेस देश को हिंदू राष्ट्र बनने नहीं देगी. देश संविधान से ही चलेगा. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कही. वे रविवार को साकची बसंत सिनेमा के समीप मैदान में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बातें रख रहे थे. इस मौके पर वे आरएसएस व भाजपा के खिलाफ जमकर बोले. उन्होंने कहा कि आरएसएस व भाजपा की मनु स्मृति सोच है. भाजपा से देश को खतरा है, इसे हर घर, हर परिवार को बताना है. प्रदेश, जिला के बाद अब जल्द पंचायत, वार्ड, मुहल्लों में कांग्रेस पार्टी पहुंचेगी और पार्टी के नीति सिद्धांत, विचारों को बताने का काम करेगी. अब हमारा फोकस व लक्ष्य है कि हर घर में पार्टी की विचार पहुंचे, यह स्थानीय कमेटी तय करेगी. यह एक अभियान के तौर पर किया जायेगा. कांग्रेस प्रभारी श्री राजू ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार प्रदेश में एसटी, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूल कॉलेज में आरक्षण के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 (5) राज्य को लागू करने पर जोर देगी. खासकर सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग या अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के लिए विशेष प्रावधान को राज्य की यूपीए गठबंधन वाली सरकार लागू कराने का काम करेगी. श्री राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व भीम राव आंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए हर घर पहुंचने के लिए और आदिवासियों की धार्मिक पहचान सरना कोड हो या फिर जाति जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सोच का फायदा समूचे देशवासियों को होगा.संविधान बचाने के लिए पार्टी घर-घर पहुंचेगी : केशव महतो कमलेश
संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए पार्टी प्रदेश के बाद अब जिला में रैली व सभा कर रही है. आगे संविधान बचाने को लेकर पार्टी घर-घर पहुंचेगी. कांग्रेस पार्टी सोमवार को राजभवन में धरना देगी. हर जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता रांची पहुंचेंगे.
संविधान ही नहीं, हर गरीब, कमजोर के हक के लिए लड़ते रहेंगे : बन्ना गुप्ता
कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके आप्त सचिव के यहां ईडी की रेड के बाद विरोधियों की सोच थी इस बार बन्ना नहीं बचेगा, लेकिन पार्टी के सिपाही हैं, किसी से डरने वाले नहीं है. संविधान ही नहीं हर गरीब, कमजोर के हक-हकूक के लिए सदैव लड़े हैं, आगे भी लड़ेंगे.
संविधान को खत्म करना थी भाजपा की मंशा : प्रदीप कुमार बलमुचु
मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने गत लोकसभा चुनाव 400 पार का नारा दिया था, उसकी मंशा थी दो तिहाई बहुमत लाकर देश के संविधान को खत्म करना. देश में चुनाव ही नहीं कराना. उन्होंने नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई और अब कोर्ट भी इनके इशारों से चल रही है. आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस को पत्र लिख दी है.
भाजपा एक साजिश के तहत संविधान को खत्म करना चाहती है : बंधु तिर्की
कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक साजिश के तहत संविधान को खत्म करना चाहती है. इसके लिए एक लड़ाई लड़नी होगी. कोल्हान में अपना कब्जा बनाये रखना होगा. रैली की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की, जबकि संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.
ये रहे मौजूद :
प्रदेश प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, विजय खां, अजय सिंह, जोसाई मार्डी, नट्टू झा, राकेश्वर पांडेय, धर्मेंद्र सोनकर, देवू चटर्जी, राकेश तिवारी, चंद्रभान सिंह, शशि सिन्हा, विजय यादव, परविंदर सिंह, देविका सिंह, अतुल गुप्ता आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

