डराने-धमकाने का भी लगाया आरोप
Jamshedpur News :
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी धर्मचंद्र पोद्दार ने मानगो थाना में काशीडीह चंद्रबली कॉम्प्लेक्स निवासी व टाइल्स कारोबारी मोहित साह के खिलाफ मानगो थाना में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट कर अपमानित करने की लिखित शिकायत की है. दर्ज शिकायत में धर्मचंद्र पोद्दार ने बताया है कि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन 2025-27’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक मारवाड़ी समाज के सम्मानित लोग जुड़े हुए हैं, इस ग्रुप में अपने मोबाइल से मोहित साह ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्म चंद्र पोद्दार व उनके बेटे-बहू की छवि को धूमिल करने के लिए सार्वजनिक रूप से अनुचित, अपमानजनक और झूठी टिप्पणियां की है. मोहित साह द्वारा डराने व धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कारण उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया. जिसके बाद मोहित साह ने निजी नंबर पर मैसेज कर धमकी दी. दूसरी ओर मोहित साह के अनुसार धर्मचंद्र पोद्दार द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. पिछले एक साल से वे हमारे परिवार के संबंध में गलत मैसेज कर रहे थे. इस कारण हमने सिर्फ पोल खोलने की बात कही थी. पुलिस सच्चाई का पता लगाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

